नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पटना–गया फोरलेन पर नदौल उत्पाद चौकी के पास सोमवार की दोपहर एक प्याज लदे पिकअप वैन में छुपा कर ले जा रहे भारी मात्रा में शराब को एक्साईज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जप्त कर लिया है। जप्त विदेशी शराब में विभिन्न कंपनियों के 100 कार्टून शराब थे, जिसकी बाजार में तकरीबन 13 लाख 50 हजार कीमत आंकी जा रही है।
एक्साईज सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड से पटना शराब डिलीवरी करने ले जा रहे एक पिकअप वैन को दबोचा गया है, जिसमें एक चालक को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम विपिन कुमार पिता रामजी प्रसाद सिमरिया, गया का निवासी है। पिकअप वैन में प्याज लदी हुई थी, उसके निचे शराब छुपा कर रखी थी। बहरहाल शराब माफिया शराब बिक्री को लेकर तरह-तरह के हथकडें अपना रहे हैं।