चकाई। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर नीचे टोला में शादी समारोह में भाग लेने के बहाने बुलाकर एक किराना दुकानदार की पीट–पीट कर हत्या कर दी गई और शव को फेंक दिया गया। मृतक की पहचान माधोपुर नीचे टोला निवासी झगरु यादव पिता कामदेव यादव (40 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी आशा देवी ने बताया कि रविवार की रात 8 बजे के करीब गांव के ही नरेश तुरी मेरे घर आया और कहा कि मेरी बेटी की शादी है बारात संभालने के लिए चलना है। जिसके बाद मेरे पति नरेश तुरी के साथ चले गए और रात भर घर नहीं लौटे। उनका मोबाइल भी बंद बता रहा था।
सोमवार सुबह 10 बजे के करीब नरेश तुरी की पत्नी मेरे घर आई और बोली कि आपका पति मेरे घर के पीछे गिरा पड़ा हुआ है। जब हम अपने बच्चों के साथ वहां पहुंचे तो देखे की मेरा पति मृत पड़ा हुआ है पेट और कलेजे में चोट है। कान और नाक से खून निकल रहा है। उनका मोबाइल भी गायब है। इसके बाद मामले की सूचना चंद्रमंडी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक के स्वजन से जानकारी लेकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया।
इस मामले में मृतक की पत्नी आशा देवी ने गांव के ही नरेश तुरी, प्रदीप दास एवं अमित दास तथा अमित दास की मां माया देवी सहित आधा दर्जन पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नरेश तुरी, प्रदीप दास और अमित दास को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।