विधानसभा के चुनाव में वैश्य समाज की होगी निर्णायक भूमिका : अभिषेक
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। पटना के बापू सभागार में रविवार को आयोजित वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन ऐतिहासिक हुआ। इस सम्मेलन में पूरे बिहार से हजारों की संख्या में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपनी एकजुटता का परिचय दिया। यह बातें औरंगाबाद के एमएलसी राजद के पूर्व प्रत्याशी विनय प्रसाद ने कही।
उन्होंने कहा कि वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन बिहार की राजनीति और सामाजिक समरसता के इतिहास में एक मील का पत्थर बन गया। सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी भाग लिया और उन्होंने कहा कि वैश्य समाज अगर एक कदम साथ चले तो मैं चार कदम आगे बढ़कर साथ देने को तैयार हूं। श्री प्रसाद ने कहा कि बिहार का वैश्य समाज अब संगठित हो चुका है और बदलाव करने की तैयारी में है। ऐसे में अगर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया तो व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन होगा।
राजद के युवा नेता एवं वैश्य समाज के सक्रिय प्रतिनिधि अभिषेक कुमार ने कहा कि अब वैश्य समाज एकजुट होकर राष्ट्रीय जनता दल को मजबूत करेगा। वर्षों से हमारे समाज के साथ जो भेदभाव हुआ है वह अब और बर्दाश्त नहीं होगा। वैश्य समाज के नाम पर हमें सिर्फ झुनझुना पकड़ा कर वोट लेने की कोशिश की गई लेकिन अब वैश्य समाज जाग चुका है और अब बहकावे में नहीं आने वाला है। बिहार के विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज निर्णायक भूमिका निभाएगा।