नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। प्राथमिक कृषि साख सहयोग समितियों (पैक्स) के प्रथम चरण में जिले के चार प्रखंडों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। तीसरे चरण में जिले के सदर, रफीगंज, हसपुरा और गोह के 61 पैक्सों में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए मतदाता कतार में सुबह 7 बजे से खड़े रहे। इस दौरान कहीं शाम 3 बजे तो कहीं अधिक समय तक मतदान हुआ। हालांकि कई मतदान केंद्रों पर शाम 3 बजे के बाद तक मतदाता कतारों में लगे रहे। ऐसे में मतदान केंद्रों की गेट बंद करने के बाद भी मतदाताओं को वोट करवाया गया।
वहीं, सभी मतदाताओं का वोट होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सील कर दिया गया। इसके बाद मतदान दल अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए। जहां ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को संबधित प्रखंड मुख्यालयों में बने बज्रगृह में जमा करवाया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बलों की तैनाती थी। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला मुख्यालय के अधिकारी मौजूद रहे। मतदान के दौरान कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री व पुलिस अधीक्षक अंब्रिश राहुल ने संबंधित अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया। साथ ही चुनाव कार्यो का खुद मॉनिटरिंग भी करते रहे।
इन प्रखंडों का मतगणना 30 नवंबर को संबधित प्रखंडों में किया जाएगा और उसी दिन रिजल्ट भी घोषित किये जायेंगे। इस दौरान सदर प्रखंड अंतर्गत फेसर थानाध्यक्ष सूरज कुमार, जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं अधिकारियों ने मतदान केंद्र पर चल रहे बूथों का निरीक्षण किया।