गांव में पसरा मातम, परिजनों में मचा कोहराम
बिहटा। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहटा थाना क्षेत्र के हलखोरिया चक गांव के समीप सोन नदी घाट पर नहाने के दौरान एक महिला एवं तीन बच्ची डूब गई थी। गुरुवार को एसडीआरएफ ने शव को बरामद कर लिया है। मृतकों की पहचान अमनाबाद गांव निवासी स्व. प्रभु राय की पत्नी ललिता देवी, हलखोरिया चक गांव निवासी शंभू राय की बच्ची सोनी कुमारी, शिव नारायण राय की पुत्री अंजली कुमारी और शुकुल राय की पुत्री तरेगनी कुमारी के रूप में हुई है।
घटना के बाद गांव में मातम पसर गया और परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृत महिला के देवर धीरेंद्र राय ने बताया कि सभी जितिया पर्व के मौके पर नहाने गई थी इसी दौरान तीन बच्ची डूब रही थी तो बचाने के दौरान चारों लोग डूब गए।
बिहटा थानाप्रभारी राज कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ की टीम कल शाम से ही शव की तलाश में लगी हुई थी। गुरुवार को तीन शव बरामद किया गया है। एक शव पहले ही बरामद कर लिया गया था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।