नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। धनरूआ में घर के बाहर बंधे जानवर को खोलने गई एक महिला करंट की चपेट में आ गई जिससे महिला की मौत हो गई है। मृतक मंजू देवी उम्र 45 वर्ष पति बिनोद पासवान छोटकी सिम्हाडी की निवासी थी। मृतक रंजू देवी के तीन बेटे हैं जिनके लिए आज वह जितिया पर्व की थी जिसमें राहुल कुमार, शिशुपाल कुमार और निशु कुमार है।
धनरूआ पुलिस को सूचना मिलने पर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।