नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि महागठबंधन की हार तय है इसलिए वह बिहार की महिलाओं के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग झूठा प्रचार कर रहे हैं कि एनडीए सरकार जीविका दीदियों या महिला उद्यमियों से दिए गए पैसे वापस ले लेगी या ब्याज वसूलेगी, जबकि सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की एक करोड़ 41 लाख महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जो राशि उनके खातों में भेजी है, उसे कोई छीन नहीं सकता।
सम्राट चौधरी ने यह बातें तारापुर, हिलसा और पालीगंज में आयोजित जनसभाओं में कही, जहां वे एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ प्रचार कर रहे थे। तारापुर में उन्होंने कहा कि वे 30 वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं, पांच बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और दो बार विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं। इस बार वे पहली बार अपने जन्मस्थान तारापुर से चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के सहयोग से तारापुर के अधूरे सपनों को वे पूरा करेंगे।
महागठबंधन पर हमला बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बिहार की जनता अब सब समझ चुकी है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगा। उन्होंने कांग्रेस और राजद पर आरोप लगाया कि इन दलों ने बिहार को 55 सालों तक पिछड़ेपन में धकेला। कांग्रेस ने 40 साल और लालू प्रसाद यादव ने 15 साल राज्य को लूटा। जब राज्य के विकास की जरूरत थी तब इन लोगों ने चारा और अलकतरा घोटालों से बिहार को कलंकित किया। उस दौर में हत्या, अपहरण और नरसंहार की घटनाएं आम थीं।
इसके विपरीत एनडीए शासन में बिहार का कायाकल्प हुआ है। सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुए हैं। आज बिहार में सुशासन की सरकार है, अपराधी 100 घंटे के भीतर पकड़े जाते हैं और पीड़ितों को न्याय मिलता है। उन्होंने कहा कि अब तक 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 38 लाख लोगों को रोजगार मिला है, और अगली सरकार बनने पर एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार अब विकास की रफ्तार पकड़ चुका है। जनता ने तय कर लिया है कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।