नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। बेरोजगार युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें जीवन की राह दिखाने में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान अग्रिम भूमिका निभा रहा है। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान औरंगाबाद द्वारा 30 दिवसीय घरेलू विद्युत वायरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में घर का वायरिंग, माॅल का वायरिंग, अपार्टमेंट का वायरिंग, होटल का वायरिंग, कमर्शियल संस्थाओं का वायरिंग, पंखा, कूलर, गीजर, मिक्सी, मोटर, सबमर्सिबल, आयरन तथा घर में उपयोग होने वाले बिजली वायरिंग संबंधित सभी उपकरण को सिखाया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द पंजीयन के अंतिम तिथि 7. 11. 2024 तक सदर प्रखंड परिसर पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान औरंगाबाद के कार्यालय में अवश्य कर ले।नामांकन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा, देर से आने वाले पर विचार नहीं किया जाएगा। 30 दिवसीय घरेलू विद्युत वायरिंग एवं सेवा उद्यमी का प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 नवंबर 2024 से आरंभ किया जायेगा। वहीं मोबाइल फोन रिपेयरिंग का प्रशिक्षण 25 नवंबर 2024 से आरंभ किया जाएगा। इन दोनों प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पंजीयन प्रारंभ है।
पंजीयन हेतु अनिवार्य दस्तावेज : आधार कार्ड का छाया प्रति , राशन कार्ड या जीविका परिवार का सदस्य का पीला पासबुक का फोटो कॉपी एवं चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ निर्धारित उम्र 18 से 45 वर्ष
यहां प्रशिक्षण के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह ग्रामीण विकास विभाग और जिले के लीड बैंक द्वारा संचालित किये जाने वाले निःशुल्क प्रशिक्षण संस्थान है जो सभी ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों को उनके हुनर को निखार कर स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। साथ ही इसमें खाने-पीने, कॉपी, कलम, किताब और ट्रेनिंग ड्रेस निःशुल्क प्रदान किया जाता है।
आरसेटी निदेशक राजकुमार ने बताया कि घरेलू विद्युत वायरिंग एवं सेवा उद्यमी का प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 नवंबर 2024 से आरंभ किया जायेगा। वहीं मोबाइल फोन रिपेयरिंग का प्रशिक्षण 25 नवंबर 2024 से आरंभ किया जाएगा। इन दोनों प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पंजीयन प्रारंभ है। यह 30 दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष रूप से बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है और उन्हें स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करना है। इच्छुक अभ्यर्थी पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सदर प्रखंड परिसर औरंगाबाद के कार्यालय समय में अपना पंजीयन करा सकते हैं।
वरीय संकाय रामनन्दन कुमार ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय के सहयोग से पिछले चार सालों में औरंगाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्र के करीब एक हजार युवाओं को पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा मुफ्त में ट्रेनिंग देकर हुनरमंद बनाया गया है। आरसेटी ने अबतक विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिए बेरोजगारों युवाओं को मोबाइल रिपेयरिंग, पशुपालन, सिलाई – बुनाई से लेकर कृषि से जुड़े कई अन्य गुर सिखाए हैं।