नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। शहर से सटे पवई गांव के होनहार युवक सूरज कुमार ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर जिले का मान बढ़ाया है। सूरज ने नई दिल्ली में आयोजित इंडियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिनके बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही। सूरज ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि पर औरंगाबाद सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही सूरज का चयन अब नेशनल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जहां वह बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। सूरज ने बताया कि इस सफलता के पीछे उनके कोच और परिवार का विशेष योगदान रहा है, जिन्होंने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया।
परिजनों, दोस्तों और स्थानीय ग्रामीणों ने सूरज की इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया है। गांव में लोगों ने मिठाइयां बांटकर उनकी उपलब्धि का जश्न मनाया। सूरज ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करना है।