नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। हथियारबंद अपराधियों ने मसौढ़ी के कोरियावां गढ़ गांव में अंधाधुंध फायरिंग कर स्व. चौकीदार विष्णुदेव राम के 32 वर्षीय पुत्र सत्येन्द्र चन्द्रवंशी को शुक्रवार की रात गोलियों से भून डाला। यह घटना कोरियावां गढ़ गांव के सरकारी स्कूल समीप खुला मैदान के पास घटी। जब नाइट क्रिकेट मैच का सेमीफाइनल मैच चल रहा था। हत्याकांड को लेकर कोरियावां गढ़ गांव के लोग आक्रोशित है।
बताया जाता है कि क्रिकेट खेल में अम्पायर के फैसले पर विवाद हो गया। क्रिकेट मैच कोरियावां गढ़ सीसी और सोनकुकरा सीसी टीमों के बीच चल रहा था। इस दौरान दोनों टीमों के समर्थकों के बीच हिंसक भिड़ंत हो गया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों के पहल पर मामला शांत हो गया और मैच पुनः शुरू हो गया। इस बीच सोनकुकरा टीम के समर्थक बाइक सवार अपराधी झोले में कई पिस्तौल लेकर आए और आपस में पिस्तौल बांटकर गोलियां चलाने लगे।
अपराधियों ने चार गोलियां सत्येन्द्र चन्द्रवंशी को मारी, जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। गोलियां चलाते अपराधी मौके से भाग निकले। मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नभ वैभव पहूंचे और मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर जांच कर रही है, डीएसपी ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है।