नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जमशेदपुर। एक युवक ने लाखों रुपए कर्ज लेकर शेयर बाजार में लगाया था जो डूब गया। शेयर बाजार में पैसा डूबने के बाद कर्जदारों ने युवक पर दबाव डालना शुरू किया इससे घबराकर वह शहर से फरार हो गया। इसके बाद कर्जदारों ने युवक के परिजनों से पैसे की मांग करने लगे। इससे तंग आकर युवक के माता-पिता एवं दादी ने जहर खा लिया जिसके कारण मां और दादी की मौत हो गई जबकि पिता की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना जमशेदपुर के तामोलिया की है।
मृतकों में ब्रह्मानंद आशियाना निवासी युवक की मां सुनीता श्रीवास्तव, दादी कृष्णकांति श्रीवास्तव शामिल हैं। पिता ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव की स्थिति गंभीर है जबकि बेटा अंशु श्रीवास्तव फरार है। जहर खाने से पहले ज्ञान प्रकाश ने एक वीडियो भी बनाया था जिसमें उसने कहा है कि हमारी मौत के जिम्मेदार हम खुद हैं।