सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, पूर्वी क्षेत्र कोलकता के महानिदेशक टी.वी.के रेड्डी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
बक्सर/पटना। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा बिहार के बक्सर जिले के एम.पी. हाई स्कूल परिसर में ‘स्वच्छता ही सेवा- 2024’ के तहत ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ विषय पर तीन दिवसीय (30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक) फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, पूर्वी क्षेत्र कोलकता के महानिदेशक टी.वी.के रेड्डी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर पीआईबी पटना के निदेशक आशीष लकड़ा, सीबीसी पटना के कार्यालय प्रमुख संजय कुमार, बक्सर के डीडीसी डॉ महेंद्र पाल और एमपी हाई स्कूल के प्राचार्य डॉ विजय कुमार मिश्रा मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पीआईबी कोलकाता के महानिदेशक टी.वी.के रेड्डी ने कहा कि हमें स्वच्छता का महत्व समझना होगा और इसे अपनी आदत में शामिल करना होगा। उन्होंने कहा कि अपने घर की स्वच्छता की तरह सामाजिक स्वच्छता भी जरुरी है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में स्वच्छता की भूमिका अहम है।
इस अवसर पर सीबीसी पटना के कार्यालय प्रमुख संजय कुमार ने कहा कि ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ फोटो प्रदर्शनी में स्वच्छ भारत अभियान और महात्मा गाँधी से सम्बंधित तस्वीरों की प्रदर्शनी लोगों को स्वच्छता ही सेवा का संदेश देने का काम करेगा, ताकि लोग अपने जीवन में इसे लागू करें।
वहीं, पीआईबी पटना के निदेशक आशीष लकड़ा ने कहा कि हम स्वछता ही सेवा की 10 वीं वर्षगाठ मना रहे हैं। हमें स्वच्छता की शुरुआत अपने आप से करनी चाहिये। गांधी जी ने स्वच्छता को मिशन बनाया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आंदोलन को आगे बढ़ाया है।
इस अवसर पर बक्सर के उप विकास आयुक्त डॉ. महेन्द्र पाल ने कहा कि स्वच्छता को सभी को अपनाना होगा, सरकारी प्रयास और आम भागीदारी ने असर छोड़ा है। लोग स्वच्छता को अपना रहे हैं, जहाँ तहां कूड़ा कचरा नहीं फेंक कूड़ा वाहन को दे रहे हैं।
एम पी स्कूल के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता हमें स्वस्थ बनाता है। उन्होंने कहा कि गाँधी जी का सपना था देश स्वच्छ रहे ताकि हर इंसान स्वास्थ्य रहे, यह सामाजिक कार्य है।
कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अमरेंद्र पाण्डेय ने कहा कि कोरोना काल ने हमें स्वच्छता का पाठ पढ़ा दिया था। इसलिए हम स्वच्छ रहेंगे तो हम और देश स्वस्थ और विकास की राह पर रहेंगे। मौके पर स्वच्छता के लिए अच्छा काम करने वाले बक्सर के आशा देवी, थाना देवी, शिला देवी, सुनील राम, सुनील बेसझोर और ओम प्रकाश को स्वच्छाग्रही सम्मान 2024 से महानिदेशक द्वारा सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों से स्वच्छता से सम्बंधित विभिन्न प्रश्न पूछे गए और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। पूरे कार्यकम ने एनसीसी बक्सर के कैडेटों की भूमिका अहम रही। साथ ही जन चेतना सांस्कृतिक दल ने स्वच्छता पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन और धन्यवाद ज्ञापन सर्वजीत सिंह ने किया।