औरंगाबाद/बक्सर। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आज बिहार के आठ संसदीय क्षेत्रों पटना साहिब, पाटलिपुत्र, काराकाट, सासाराम, बक्सर, आरा, जहानाबाद और नालंदा में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतदान कराया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय बिहार के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सुबह 11 बजे तक काराकाट संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक वोटिंग हुई है। यहां अब तक 27.92% वोटिंग हो चुकी है।
वहीं पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में 27.68%,
जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में 27.09%,
बक्सर संसदीय क्षेत्र में 25.89%,
नालंदा में 24.30%,
आरा में 21.19%,
सासाराम में 22.09%,
पटना साहिब में 19.33% वोटिंग हो चुकी है।
इधर लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर अंशुल अग्रवाल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, बक्सर एवं मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक, बक्सर के द्वारा संयुक्त रूप से एम०पी० उच्च विद्यालय बक्सर में बने मतदान केंद्र संख्या-18 पर मतदान किया गया। साथ ही युवा, वृद्धजन एवं दिव्यांगजन को बैज एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया।