गुरारू। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव में अंकित कुमार नामक 20 वर्षीय युवक की हत्या अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर मंगलवार की रात्रि कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जा में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। तिनेरी गांव के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि सिद्धेश्वर चंद्रवंशी का नाती अंकित कुमार जो गुरूआ थाना क्षेत्र के कठवारा गांव का निवासी है। बचपन से ही अपने ननिहाल तिनेरी में रहकर पढ़ाई करता था।
मंगलवार की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे वह घर से निकला और देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी नानी के कहने पर ग्रामीणों द्वारा खोजबीन किया जाने लगा। इस दौरान तिनेरी रौदा गांव के बीच में उसका शव मिला। शव में दो गोली के निशान मिले हैं।